हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
301. यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
- (A) टोडरमल
- (B) बीरबल
- (C) तानसेन
- (D) मानसिंह
302. गुरुग्राम के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गांव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
- (A) बाबर
- (B) अलाउद्दीन खिलजी
- (C) हुमायुं
- (D) फिरोजतुगलक
303. फरीदाबाद के निकट स्थित गांव सीही किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
- (A) रैदास
- (B) रामदास
- (C) तुलसीदास
- (D) सूरदास
304. जिला करनाल के अन्तर्गत आने वाले किस स्थान को पानीपत के तीसरे युद्ध से पूर्व अहमदशाह अब्दाली ने अपने सरदारों के लिए एक शक्तिशाली केन्द्र बनाया था?
- (A) नील्पेखेड़ी
- (B) घरौडा
- (C) कुन्जपुरा
- (D) असन्ध
305. जिला यमुनानगर में स्थित किस ऎतिहासिक गांव का सम्बन्ध महाभारतकालीन राजा शान्तनु से माना जाता है?
- (A) बसन्तर
- (B) छछरौली
- (C) आदिबद्री
- (D) किसी का नहीं
0 Comments