हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
306. सिरसा जिले में स्थित ‘रानियां’ नामक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
- (A) साजूपुर
- (B) राजबपुर
- (C) रतिपुर
- (D) रजिपुर
307. जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मीनारायण ने बसाया था?
- (A) रायपुर रानी
- (B) बराड़ा
- (C) मुलाना
- (D) नारायणगढ
308. जिला सिरसा में स्थित ऎलनाबाद नामक कस्बा पहले किस नाम से जाना जाता था?
- (A) चाविपुर
- (B) एलिसाबाद
- (C) खड़ियल
- (D) कलिसाबाद
309. जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाती के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
- (A) सन 1295 में
- (B) सन 1266 में
- (C) सन 1299 में
- (D) सन 1298 में
310. महम नामक ऎतिहासिक कस्बा प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
- (A) रोहतक जिले में
- (B) भिवानी जिले में
- (C) झज्जर जिले में
- (D) यमुनानगर जिले में
0 Comments