हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

346. जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी(फरवरी, मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) देवी मेला
  • (B) सतकुम्भा मेला
  • (C) मेला बाबा शमकशाह
  • (D) मेला सांझी

347. फरीदाबाद जिले के अलावलपुर नामक स्थान पर स्थित बाबा उदासनाथ की समाधि पर मेला कब लगता हैं?

  • (A) फाल्गुन बदी अमावस्या को
  • (B) लगते फाल्गुन बदी चौदस को
  • (C) चैत्र बदी दूज को
  • (D) भादों सुदी नवमी को

348. प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुनों में निम्नलिखित में से किसे शकुन माना जाता हैं?

  • (A) मेहतर (झाडू लिए हुए)
  • (B) पानी भरा घड़ा
  • (C) हिरण दर्शन
  • (D) उपरोक्त सभी

349. प्रदेश में प्रचलित निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण हाथों में नहीं पहना जाता हैं?

  • (A) पौहची
  • (B) बांकड़ी
  • (C) पछेल्ली
  • (D) कडूल्ला

350. प्रदेश में प्रचलित आभूषणों में निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण नाक में नहीं पहना जाता हैं?

  • (A) नांथ
  • (B) ढेडे
  • (C) कोक्का
  • (D) पुरली

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *