सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
111. ईसामसीह का जन्म स्थल है ?
- (A) मक्का
- (B) मेसीडोनिया
- (C) बेथलेहम
- (D) बगदाद
112. अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका कोड सिद्धान्त एवं दर्शन है ?
- (A) बौद्धमत
- (B) वैष्णव मत
- (C) जैनमत
- (D) सिक्ख मत
113. प्रभासगिरी जिनका तीर्थस्थल है, वे हैं ?
- (A) शैव
- (B) वैष्णव
- (C) बौद्ध
- (D) जैन
114. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है ?
- (A) कुशीनगर
- (B) देवीपाटन
- (C) कौशाम्बी
- (D) सारनाथ
115. वह स्तूप स्थल जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, है ?
- (A) सारनाथ
- (B) साँची
- (C) कुशीनारा
- (D) बोधगया
116. गौतमबुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थी ?
- (A) कोसल वंश
- (B) शाक्य वंश
- (C) माया वंश
- (D) लिच्छवि वंश
117. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था ?
- (A) आणेज्जा
- (B) त्रिशला
- (C) जमालि
- (D) यशोदा
118. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं था ?
- (A) नेमि
- (B) संभव
- (C) नाथमुनि
- (D) चन्द्रप्रभा
119. भारत का प्राचीनतम दर्शन है ?
- (A) संख्या
- (B) योग
- (C) न्याय
- (D) वैशेषिक
120. सांख्य दर्शन का संस्थापक किसे माना जाता है ?
- (A) पंतजलि
- (B) जैमिनी
- (C) कपिल
- (D) गौतम
0 Comments