सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
141. मध्य प्रदेश में कुम्भ मेला कहाँ लगता है ?
- (A) ग्वालियर
- (B) चित्रकूट
- (C) उज्जैन
- (D) रीवा
142. ‘रथ यात्रा’ का वृहत उत्सव कहाँ आयोजित होता है ?
- (A) द्वारिका में
- (B) पुरी में
- (C) आयोध्या में
- (D) वाराणसी में
143. प्रसिद्ध ‘केला देवी मेला’ कहाँ आयोजित होता है ?
- (A) सवाई माधोपुर
- (B) हिण्डौन
- (C) करौली
- (D) धौलपुर
144. राजस्थान का पुष्कर मेला किस माह में लगता है ?
- (A) फरवरी
- (B) मार्च
- (C) अक्टूबर
- (D) नवम्बर
145. सन्त कबीर के सम्मान में ‘मगहर महोत्सव’ प्रारंभ किया था वर्ष ?
- (A) 1999 में
- (B) 1990 में
- (C) 1987 में
- (D) 1986 में
146. मुगलों ने नवरोज का त्योहार लिया ?
- (A) यहूदियों से
- (B) पारसियों से
- (C) मंगोलों से
- (D) तुर्कों से
147. चपचार कूट त्योहार मनाया जाता है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश में
- (B) मिजोरम में
- (C) असम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
148. बगवाल मेला किस स्थान पर लगता है ?
- (A) देवीधुरा
- (B) बागेश्वर
- (C) चम्पावत
- (D) लोहाघाट
149. हरेला क्या है ?
- (A) स्थान
- (B) त्योहार
- (C) सब्जी
- (D) फल
150. निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दू पर्व थारू जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) होली
- (B) नागपंचमी
- (C) दशहरा
- (D) दीपावली
0 Comments