सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

121. मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) भारत
  • (C) इंग्लैंड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

122. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1982 ई.
  • (B) 1985 ई.
  • (C) 1987 ई.
  • (D) 1989 ई.

123. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) मुम्बई
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कोलकाता

124. केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) मुम्बई
  • (C) बंगलौर
  • (D) नई दिल्ली

125. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?

  • (A) पंतनगर
  • (B) देहरादून
  • (C) लखनऊ
  • (D) इज्जतनगर

126. भारतीय खनन विद्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) राँची
  • (B) धनबाद
  • (C) जमशेदपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

127. फोर्ट विलियम कॉलेज कहाँ है ?

  • (A) आगरा
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) मुम्बई
  • (D) कोलकाता

128. विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया ?

  • (A) 1911 में
  • (B) 1917 में
  • (C) 1920 में
  • (D) 1922 में

130. मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है ?

  • (A) उर्दू
  • (B) अरबी
  • (C) तुर्की
  • (D) फारसी

    Categories: GK questions

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *