सामान्य जानकारी
31. हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
- (A) गुजरात
- (B) मुंबई
- (C) बंगलुरु
- (D) त्रिवेंद्रम
32. भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहाँ पर आरंभ की गई?
- (A) शिमला
- (B) मुंबई
- (C) चंडीगढ़
- (D) सूरत
33. घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत किस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है?
- (A) नेपाल
- (B) जापान
- (C) भूटान
- (D) इनमें से कोई नहीं
34. उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?
- (A) देविका पाठक
- (B) तेजस्विनी ओझा
- (C) प्रियंका गायकवाड़
- (D) तनुश्री पारीक
35. किस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
- (A) अनुपम खेर
- (B) अजय देवगन
- (C) अमिताभ बच्चन
- (D) सलमान खान
0 Comments