शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
91. कक्षा-शिक्षण में दृश्य सामग्री का प्रयोग करने में आप किस बात का ध्यान रखेंगे ?
- (A) उसे नाटकीय ढंग से प्रस्तुत करेंगे
- (B) उसके बारे में बच्चों को पहले से पता न हो
- (C) वह बच्चों को अज्ञात से ज्ञात की ओर ले जाने वाली हो
- (D) वह पाठ्य-वस्तु के अनुरूप हो
92. छात्रों का विश्वास प्राप्त करने हेतु शिक्षक को उनके साथ ?
- (A) माता जैसा व्यवहार करना चाहिए
- (B) मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए
- (C) गुरु जैसा व्यवहार करना चहिए
- (D) पिता जैसा व्यवहार करना चाहिए
93. छात्रों में किसका विकास आपकी दृष्टि में सबसे महत्वपूर्ण है ?
- (A) काम में लगन
- (B) धर्मानुराग
- (C) श्रम का महत्व
- (D) आत्मविश्वास
94. निम्नलिखित में से किसने कह था – प्रेरणा छात्र में रूचि उतपन्न करने की कला है ?
- (A) थामसन
- (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (C) मैकाले
- (D) कोठारी
95. कठिन शब्दों का अर्थ समझाने का व्यावहारिक ढंग है ?
- (A) उनका पर्यायवाची शब्द बताना
- (B) उनको वाक्य में प्रयोग करके बताना
- (C) उनका विलोम शब्द बताना
- (D) ये सभी
96. ऋग्वेद में कहा गया है कि शिक्षा ?
- (A) सभ्य समाज का लक्षण है
- (B) विद्या है
- (C) जीवन का अंतिम लक्ष्य है
- (D) प्रकाश का स्त्रोत है
97. शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ?
- (A) समृद्ध भी बनाती है
- (B) लोकरंजक भी बनाती है
- (C) आध्यात्मिक भी बनाती है
- (D) परिभाषित भी करती है
98. गाँधी जी की बेसिक शिक्षा का उद्देश्य बालक को ?
- (A) ज्ञान का सागर बनाना था
- (B) अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाना था
- (C) समाज की आवश्यकतओं के अनुरूप ढालना था
- (D) सत्य का साक्षात्कार करना था
99. मनोविश्लेषण विचारधारा का प्रमुख प्रवर्तक किसे मन जाता है ?
- (A) करेन हॉर्नी
- (B) थार्नडाइक
- (C) फ्रोबेल
- (D) सिगमंड फ्राइड
100. शिक्षण में भिन्न भिन्न शिक्षण-विधि का प्रयोग करने से क्या होता है ?
- (A) छात्रों का ध्यान केंद्रित रहता है
- (B) छात्रों को भली प्रकार समझ में आता है
- (C) कक्षा की पढ़ाई रोचक बन जाती है
- (D) ये सभी
0 Comments