शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
211. आपकी दृष्टि में शिक्षण व्यवसाय ?
- (A) वर्तमान समय में घाटे का व्यवसाय है
- (B) वर्तमान समय में भी श्रेष्ठ है
- (C) लाभप्रद है
- (D) मौज मस्ती का है
212. शिक्षण में श्रव्य-दृश्य सामग्री का प्रयोग आपकी दृष्टि में कैसा है ?
- (A) इनके प्रयोग से अधिगम की दर कई गुना बढ़ जाती है
- (B) इनका प्रयोग अध्यापक के लिए एक बोझ है
- (C) इनका प्रयोग शिक्षण प्रक्रिया में विघ्न डालता रहता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
213. छात्रों को गणित शिक्षण में कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं करने देना चाहिए क्योंकि ?
- (A) इससे छात्र सुविधा भोगी हो जायेगा
- (B) वह अपनी स्मरण शक्ति का प्रयोग नहीं करेगा
- (C) इससे उसकी अभ्यास शक्ति कम हो जायेगी और वह आगे नहीं सीख पायेगा
- (D) ये सभी
214. भारत में सतत् मूल्यांकन प्रणाली स्कूलों में लागू न होने का कारण है ?
- (A) सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता
- (B) प्रधानाचार्यों का शिक्षा विभाग के बंधे टके नियमों पर चलना
- (C) योजनाबद्ध शिक्षण का न होना
- (D) B और C दोनों
215. बच्चों को स्वास्थ्य सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए अध्यापक को चाहिए कि वह ?
- (A) स्वयं कक्षा में साफ सुथरा हो कर आये
- (B) रोज स्वास्थ्य के महत्व पर बच्चों के सामने लेक्चर दे
- (C) बच्चों के नाखून आदि कटे हैं इसे चेक करते रहना चाहिए
- (D) A और C दोनों
216. बच्चों को स्कूल में नैतिक मूल्य सिखाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि ?
- (A) उनके सामने अध्यापक स्वयं अच्छे आदर्श प्रस्तुत करे
- (B) बच्चों से समाज सेवा कराई जाये
- (C) प्रत्येक अध्याय में नैतिकता का पाठ शामिल हो
- (D) ये सभी
217. सरकारी स्कूलों में दोपहर के भोजन की योजना से लाभ यह है कि ?
- (A) बच्चों को स्कूल में टिफिन नहीं ले जाना पड़ेगा
- (B) निर्धन बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकेगा
- (C) यदि बच्चे भूख से व्याकुल होंगे तो पढ़ने के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकेगा
- (D) B और C दोनों
218. उत्तम शैक्षणिक नेतृत्व के लिए चाहिए ?
- (A) अच्छा व्यक्तित्व एवं सब के साथ समान व्यवहार
- (B) योजनाओं का सतत् मूल्यांकन
- (C) समूह पर कड़ा नियंत्रण
- (D) समूह के प्रति समर्पण की भावना एवं ऊँचा मनोबल
219. विद्यालय में अध्यापक का प्राथमिक कर्त्तव्य यह है कि वह ?
- (A) छात्रहित को ही सर्वोपरि रखे और उसी के अनुसार काम करे
- (B) अपने प्रधानाचार्य का चारों ओर गुणगान करता फायर
- (C) अपने करों के द्वारा अपने प्रधानाचार्य एवं स्कूल की प्रतिष्ठा को बढ़ावे
- (D) वह पाठ्यक्रम को पूरा करने पर विशेष ध्यान दे
220. आपकी दृष्टि में अच्छे स्कूलों की स्थापना की जनि चाहिए ?
- (A) घनी कॉलोनियों के बीच में ताकि स्कूल को अधिक छात्र मिल सके
- (B) प्राकृतिक वातावरण में
- (C) नगर के बाहर
- (D) ग्रामीण दूर दराज के क्षत्रों में
0 Comments