शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
231. वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
- (A) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
- (B) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
- (C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
- (D) नैतिक मूल्यों को उजागर करने वाला धार्मिक शिक्षा
232. शिक्षकों को राष्ट्रीय भावना विकास हेतु क्या कदम उठाना चाहिए ?
- (A) राष्ट्रीय भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए
- (B) विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागे
- (C) राष्ट्रीयता के विरोधी तत्त्वों का दमन करना चाहिए
- (D) पूरे राष्ट्र के लिए एक ही जैसे विषय वस्तु की वकालत करनी चाहिए
233. प्राथमिक स्तर तक बच्चों को शिक्षा महिलाओं द्वारा ही दी जानी चाहिए क्योंकि ?
- (A) महिलाएं बच्चों को कड़ा दण्ड नहीं देतीं
- (B) महिलाओं को घरों में बाल मनोविज्ञान का अपेक्षाकृत अधिक एवं प्रत्यक्ष अनुभव होता है
- (C) महिलाओं में बच्चे अपनी-अपनी माताओं का लक्षण पाते हैं
- (D) शिशुओं को महिलाओं से डर नहीं लगता
234. यदि आपके अन्दर ऐसी कोई बुरी आदत है जिसका छात्रों द्वारा अनुकरण करना आप अच्छा नहीं समझते तो आप क्या करेंगे ?
- (A) कम से कम छात्रों के समक्ष आप उस आदत को नहीं आने देंगे
- (B) आप छात्रों को बताते रहेंगे कि यह बहुत बुरी आदत है
- (C) आप उस आदत को तुरन्त छोड़ देंगे
- (D) आप इस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
235. यदि आपको किसी ऐसे स्कूल में प्रधानाचार्य नियुक्त करके भेज दिया जाये जिसकी स्थिति बहुत गिर चुकी है तो आप ?
- (A) यह देखेंगे कि कहाँ सुधार सम्भव है
- (B) सुधार कार्यक्रम पर अध्यापकों से चर्चा करेंगे
- (C) सुधार कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूरे स्टाफ से चर्चा करेंगे
- (D) सेक्शन आफिसर से वित्तीय समस्याओं पर बात करेंगे
236. छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ?
- (A) परिचर्चाओं का आयोजन
- (B) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- (C) अन्त्याक्षरी का आयोजन
- (D) ये सभी
237. विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण क्यों आवश्यक है ?
- (A) निर्धन माता-पिता इस काम को नहीं करा पाते
- (B) छात्रों की स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ समस्याओं को जानना स्कूल के लिए आवश्यक है
- (C) यह विद्यालय का भी दायित्व है
- (D) इनमें से कोई नहीं
238. कक्षा के प्रति कमजोर छात्रों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
- (A) खली समय में उनकी मदद करनी चाहिए
- (B) उन्हें ट्यूशन पढ़ने की सलाह देनी चाहिए
- (C) परीक्षा में फेल होने के डर से उन्हें कक्षा से निकाल देना चाहिए
- (D) ये सभी
239. पत्र पत्रिकाएं पढ़ने से ?
- (A) समसामयिक विषयों एवं घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है
- (B) अध्ययन की आदत का विकास होता है
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
240. कौन-सा पाठ आसानी से पढ़ा और याद कर लिया जाता है ?
- (A) जो अत्यन्त सरल हो
- (B) जो विद्यार्थी के रूचि के अनुकूल हो
- (C) जो मूर्त रूप से प्रस्तुत किया गया हो
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments