शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
271. आप विद्यालय में नये है कक्षा में अध्यापन के समय छात्र और बाहर सहकर्मी आपसे सन्तुष्ट प्रतीत नहीं होते हैं आप ?
- (A) प्रधानाचार्य से निर्देश लेंगे
- (B) सोचेंगे कि शुरू में तो ऐसा होता ही है
- (C) सहकर्मियों की सन्तुष्टि को प्राथमिकता देंगे
- (D) विषय की तैयारी करके पढायेंगे
272. बच्चों की शिक्षा में यह अधिक आवश्यक है कि ?
- (A) बच्चों को गलत काम करने पर दंडित किया जाये
- (B) बच्चों में सही आदतें डाली जायें
- (C) बच्चों को पर्याप्त स्नेह दिया जाये
- (D) बच्चों का सर्वांगीण विकास हो
273. किसी भी कार्य को करने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति ?
- (A) मृदुभाषी और व्यवहार कुशल हो
- (B) दृढ संकल्पी और आत्मविश्वासी हो
- (C) धनी और सुविधा सम्पन्न हो
- (D) शान्त स्वभाव का और निडर हो
274. आप प्राचार्य हैं, विद्यालय के कार्यक्रम में कोई शिक्षक समय पर नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
- (A) उसको कार्यक्रम के पश्चात मिलने को कहेंगे
- (B) उसको उसका उत्तरदायित्व बतायेंगे
- (C) उसको सबके सामने डाटेंगे
- (D) उसकी रिपोर्ट प्रबन्ध समिति को देंगे
275. विद्यालय में सभी शिक्षकों को समय पर आना चाहिए क्योंकि इससे ?
- (A) विद्यालय के सभी कार्यक्रम समय पर होंगे
- (B) छात्रों में अच्छी आदत का विकास होगा
- (C) विद्यालय में अनुशासन कायम होगा
- (D) उपरोक्त सभी बातों का विकास होगा
276. विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना के लिए पर्याप्त संख्या में छात्र उपस्थित नहीं होते हैं, प्रधानाचार्य के रूप में आप ?
- (A) छात्रों को प्रार्थना का महत्त्व समझायेंगे
- (B) प्रार्थना स्थल पर मनोरंजक कार्यकम करायेंगे
- (C) सभी साथियों से इस समस्या पर गौर करने के लिए कहेंगे
- (D) प्रार्थना स्थल पर ही छात्रों की उपस्थिति करायेंगे
277. आजकल छोटे-छोटे बच्चों पर पुस्तकों का बोझ अधिक होता है, इसके हानिकारक होने के सम्बन्ध में आपकी राय है ?
- (A) छात्र प्रत्येक पुस्तक का अध्ययन नहीं कर सकता है ?
- (B) पुस्तकों के अनावश्यक भार से बच्चों के मस्तिष्क का विकास अवरुद्ध होता है
- (C) छात्र में अध्ययन के प्रति अरुचि पैदा हो जाती है
- (D) छात्रों के कंधे की हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता है
278. मैं अवकाश के क्षणों का उपयोग करना चाहूंगी निम्न में से किन कामों में ?
- (A) बागवानी करना/घर की सजावट करना/पत्रिकाएं पढ़ना
- (B) लेखन/चुनाव प्रचार/फिल्म देखना
- (C) संगीत सीखना/सोना /गपशप करना
- (D) चित्रकारी करना/खाना बनाना/अतिथि सत्कार करना
279. वह छात्र समूह अच्छा लगता है जिसमें निम्न गुण हो ?
- (A) सेवा, आदर, परिश्रमी
- (B) मृदु भाषी, दूसरों की प्रशंसा करना, चतुर
- (C) लगनशील, विद्या-अध्ययन, आदर-सत्कार
- (D) परिश्रमी, खिलाडी, अधिक बोलना
280. एक विद्यार्थी को अपने उस अध्यापक को अपना आदर्श मानना चाहिए जो ?
- (A) सुगठित शरीर का हो
- (B) अत्यन्त लोकप्रिय हो
- (C) सबकी हां में हां करता हो
- (D) वही करता हो जो कहता हो
0 Comments