शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
281. विद्यालय से छात्रों के भागने का कारण है ?
- (A) रुचिकर कक्षा शिक्षण न होना
- (B) छात्रों की शिक्षा में रूचि न होना
- (C) छत्रों को दण्ड न देना
- (D) अध्यापकों की समस्या के प्रति उदासीनता
282. प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है, इसके बारे में आपका मत है ?
- (A) पूर्णतः सही
- (B) अनिश्चित
- (C) अंशतः सही
- (D) गलत
283. समय चक्र में विषयों के वितरण का क्या आधार होना चाहिए ?
- (A) छात्रों की रूचि के आधार पर
- (B) कोई आधार नहीं होना चाहिए
- (C) विषयों की कठिनाई के आधार पर
- (D) विद्यालय की सुविधानुसार
284. हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगार बढ़ाने वाली प्रणाली है, क्योंकि ?
- (A) शिक्षा से लार्ड मैकाले की नीतियों पर आधारित है
- (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान ही दिया जा सकता है
- (C) शिक्षा व्यवसायोन्मुखी नहीं है
- (D) ये सभी
285. छात्रों में श्यामपट्ट कार्य को आकर्षक बनाने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा अधिक उपयोगी है ?
- (A) अच्छे लेख और श्यामपट्ट कार्य के महत्त्व पर भाषण देना
- (B) सभी छात्रों को समय-समय पर श्यामपट्ट पर अभ्यास कराना
- (C) शिक्षक का स्वयं श्यामपट्ट पर कार्य करना
- (D) अच्छे लेख वाले पत्र का उदाहरण देना
286. छात्रों में स्काउट के प्रशिक्षण के लाभ पर आपके विचार हैं ?
- (A) छात्रों में सेवा भावना का विकास होता है
- (B) छात्रों में कम खर्च करने की आदत का विकास होता है
- (C) छात्रों में सच बोलने की क्षमता का विकास होता है
- (D) ये सभी
287. विद्यालय में छात्रों की प्रेरणा हेतु आप निम्न में से क्या करना चाहेंगे ?
- (A) प्रेरित लोगों के उदाहरण देंगे
- (B) छात्रों में पारितोषिक वितरण
- (C) छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करेंगे
- (D) प्रेरणा के महत्त्व पर भाषण देंगे
288. “जो धन और सम्पन्नता चाहते हैं बेहतर है कि वे अध्यापक न बनें ” आपकी इस संदर्भ में क्या राय है ?
- (A) बिल्कुल सही
- (B) आंशिक रूप से सही
- (C) सामन्यतः ऐसा ही होता है
- (D) बिल्कुल गलत
289. यदि शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाया जा सके तो ?
- (A) समय और धन का सदुपयोग होगा
- (B) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा
- (C) छात्रों में अध्ययन के प्रति रूचि बढ़ेगी
- (D) बेरोजगारी में कमी होगी
290. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?
- (A) शिक्षकों को निर्देश
- (B) परीक्षकों को निर्देश
- (C) बहुत-से गृहकार्य के अभ्यास
- (D) प्रकरणों की सूची
0 Comments