शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
291. छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है क्योंकि ?
- (A) इससे उनका बौद्धिक विकास बढ़ेगा
- (B) यह भी एक शिक्षा है
- (C) उनमें सद्गुणों के प्रति आस्था और सजगता बढ़ेगी
- (D) माता-पिता प्रसन्न होंगे
292. शिक्षक को अपनी विषय-वस्तु में निरन्तर नये ज्ञान का समावेश करते रहना चाहिए जिससे ?
- (A) छात्र कक्षा में शान्त रह सकें
- (B) वह छात्रों को नवीनतम ज्ञान दे सके
- (C) छात्र शिक्षक की योग्यता का लोहा मानें
- (D) अध्यापक का ज्ञान बढ़ सके
293. छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?
- (A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
- (B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
- (C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
- (D) श्रम के महत्त्व पर भाषण देना चाहिए
294. कोई भी देश तभी बड़ा माना जायेगा जब ?
- (A) दूसरे देशों की अपेक्षा उसके पास अधिक शक्ति हो
- (B) देश के अधिक से अधिक लोग राष्ट्रवादी और शिक्षित हो
- (C) धार्मिक कट्टरता हो
- (D) उस देश में नये-नये आविष्कार होते रहें
295. अगर कोई आपकी आलोचना करता है तो आप क्या करते हैं ?
- (A) उसकी भी आलोचना करते हैं
- (B) आलोचना करने वालों को पसंद नहीं करते हैं
- (C) कोई मेरी बुराई करे मगर मैं किसी की बुराई नहीं करता हूँ
- (D) उसके बारे में बुरा नहीं सोचते हैं
296. जब आप कार्य आरम्भ करते हैं तो किस विषय पर अधिक सोचते हैं ?
- (A) कार्य की प्रकृति एवं योजना पर
- (B) कार्य में लगने वाले समय एवं योजना पर
- (C) कार्य की सरलता एवं असफलता पर
- (D) ये सभी
297. सच्चे मार्ग पर चलने के लिए आप किन-किन लोगों का अनुसरण करते हैं ?
- (A) देश के नेताओं का
- (B) सभी अच्छे व्यक्तियों का
- (C) महापुरुषों के आदेशों का
- (D) देश के शिक्षाविदों का
298. यदि आपके प्रशिक्षण हेतु भेजा जाए तो वहाँ आप ?
- (A) शिक्षकों से मिल-जुलकर अपना काम निकाल लेंगे
- (B) अपने अनुभव वहाँ के शिक्षकों को देंगे
- (C) शिक्षकों से केवल प्रश्न पूछेंगे
- (D) शिक्षण की नई-नई विधियाँ सीखेंगे
299. किसी छात्र में असामाजिक गुण दिखता है तो आप सोचते हैं कि ऐसा ?
- (A) शिक्षकों से मिल-जुलकर अपना काम निकाल लेंगे
- (B) अपने अनुभव वहाँ के शिक्षकों को देंगे
- (C) शिक्षकों से केवल प्रश्न पूछेंगे
- (D) शिक्षण की नई-नई विधियाँ सीखेंगे
300. बच्चों को कहानी सुनाकर पढ़ाना चाहिए, आपका विचार है कि ?
- (A) कहानी बच्चों के मस्तिष्क को केन्द्रित करती है
- (B) कहानी से शिक्षण कार्य नियंत्रित
- (C) कहानी बच्चों को सिखाने में अधिक सक्षम क्रियाकलाप है
- (D) कहानी विषय को रोचक बनाती है
1 Comment
sarkari hope · May 17, 2021 at 5:37 am
nice post