शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

301. जिन छात्रों के माँ-बाप नहीं हैं तो आप ?

  • (A) उनकी मदद के लिए प्रिंसिपल से सिफारिश करेंगे
  • (B) उन्हें सहानुभूति देकर प्रसन्न रखेंगे
  • (C) उन्हें कक्षा में आगे बैठायेंगे
  • (D) माँ-बाप की तरह उनको प्यार देंगे

302. छात्रों की समस्याओं को जानने के लिए आप क्या करेंगे ?

  • (A) खुद छात्र बनकर उनकी समस्या को समझ सकते हैं
  • (B) छात्रों की पिटाई करके उनकी समस्या आउछ सकते हैं
  • (C) आत्मीय संबंध बनायेंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

303. छात्रों को चरित्रवान एवं अनुशासित बनाने के लिए आप ?

  • (A) छात्रों को इसका प्रशिक्षण देंगे
  • (B) उन्हें अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे
  • (C) स्वयं चरित्रवान और अनुशासित होंगे
  • (D) उनके माता-पिता को इस दिशा में प्रयत्नशील करेंगे

304. शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण लागू होने से ?

  • (A) सामाजिक एकरूपता आती है
  • (B) सामाजिक रूप से पिछड़े व्यक्ति को सहायता मिलती है
  • (C) शिक्षा में विसंगतियां आती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

305. शिक्षण में हर व्यक्ति प्रवीण नहीं हो सकता है, आप मानते हैं कि ?

  • (A) शिक्षण एक कला हैं
  • (B) शिक्षण का क्षेत्र बहुत व्यापक है
  • (C) शिक्षण अनुभव के द्वारा होता है
  • (D) शिक्षण एक जटिल प्रक्रिया है

306. शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?

  • (A) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती है
  • (B) शिशु शिक्षा के लिए मनौवैज्ञानिक पद्धति उपयुक्त है
  • (C) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
  • (D) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए

307. आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका को महत्त्वपूर्ण मानते हैं ?

  • (A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
  • (B) शिक्षक केवल पढा सकता है
  • (C) शिक्षकों तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
  • (D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की

308. एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?

  • (A) भेदभाव की भवन को
  • (B) ईर्ष्या की भावना को
  • (C) एक दूसरे की मदद करने की भावना हो
  • (D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो

309. एक अध्यापक के विषय में आपका विचार है ?

  • (A) उसे किसी बच्चे से किताब ले लेनी चाहिए
  • (B) उसे किताब के अलावा सहायक सामग्री के साथ पढाना चाहिए
  • (C) उसे बिना किसी किताब के ही पढ़ाना चाहिए
  • (D) पढ़ाने के लिए अपनी किताब खुद लानी चाहिए

310. शिक्षण कार्य में आदर्श और नैतिकता से आप क्या समझते हैं ?

  • (A) अच्छी शिक्षण व्यवस्था
  • (B) शिक्षक और छात्रों में आदर्श और नैतिकता का बोधगम्य
  • (C) शिक्षक का शिक्षण कार्य में नैतिकता का समावेश
  • (D) शिक्षा को आदर्श और नैतिकता से जोड़ना


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *