शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
311. आप शिक्षण व्यवसाय को क्यों अपनाना चाहते हैं ?
- (A) आत्म संतुष्टि के लिए
- (B) अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए
- (C) छात्रों के साथ नए-नए अनुभव प्राप्त करने के लिए
- (D) सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए
312. अध्यापक का प्रमुख दायित्व है ?
- (A) नियमित रूप से समय पर स्कूल आना
- (B) स्कूल के कार्यों में सहयोग देना
- (C) नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाना
- (D) बच्चों के विकास पर समुचित ध्यान देना
313. वर्तमान में शिक्षा के गिरते स्तर का प्रमुख कारण है ?
- (A) जबाबदेही के निर्धारण की कमी
- (B) परीक्षा व्यवस्था एवं मूल्यांकन की खामियाँ
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
314. आपकी दृष्टि में अध्यापन व्यवसाय है ?
- (A) ट्यूशन के द्वारा भारी धन कमाने का
- (B) थोड़े वेतन में संतुष्ट जीवन जीने का
- (C) जीवन पर्यन्त पठन-पठान का
- (D) ये सभी
315. अध्यापक के किस व्यवहार का छत्रों पर सर्वाधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है ?
- (A) अध्यापक का कक्षा में देर से आना छात्रों को परीक्षा में कम अंक देना
- (B) अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार
- (C) छात्रों की छोटी-छोटी बातों पर दण्ड देना
- (D) अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार
316. आधुनिक भारतीय परिवार अपने बच्चों में जिस उद्देश्य की पूर्ति में असफल रहे हैं वह है ?
- (A) मनोरंजन सम्बन्धी उद्देश्य
- (B) प्रेम व स्नेह सम्बन्धी उद्देश्य
- (C) सुरक्षा सम्बन्धी उद्देश्य
- (D) शैक्षिक उद्देश्य
317. तीन या चार वर्ष के बालक के लिए उचित दण्ड हो सकता है ?
- (A) उसे डण्डे से भयभीत करना
- (B) उसे उसकी माता की उपेक्षा का भय दिलाना
- (C) उसे उसके पिता की उपेक्षा का भय दिलाना
- (D) उसे कक्षा में खड़ा कर देना
318. पूर्ण अनुशासित कक्षा की पहचान है ?
- (A) छात्रों की पठन-पाठन प्रक्रिया में पूर्ण रूचि एवं शान्तिपूर्ण भागीदारी
- (B) कक्षा में छात्रों का अपने कर्मों में लगा होना
- (C) कक्षा में पूर्ण खामोशी
- (D) इनमें से कोई नहीं
319. प्रभावी शिक्षक की कौन-सी बात छात्र को अच्छी लगती है ?
- (A) उसका पहनावा
- (B) उसकी विद्वता
- (C) उसका पूरा व्यक्तित्व
- (D) उसकी बोली
320. प्रभावी शिक्षक होने की बहुत कम सम्भावना किसकी है ?
- (A) वह जो हर समय अपनी विद्वता का बखान करे
- (B) वह जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है
- (C) वह जिसकी पढ़ाने में कोई रूचि नहीं है
- (D) A और C दोनों
0 Comments