शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
341. भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?
- (A) भाग्य में ऐसा ही लिया था
- (B) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
- (C) बिना असफलता के सफलता मिलती
- (D) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई
342. जब आप स्वयं निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं तो आप किसका परामर्श उपयुक्त समझते हैं ?
- (A) अपने सगे-सम्बन्धियों का
- (B) अपने मित्रों का
- (C) अपने माता-पिता का
- (D) ये सभी
343. आप अपने दैनिक जीवन में महत्व देते हैं ?
- (A) अपनी समस्याओं को सुलझाने को
- (B) आदर्श और नैतिकता की रक्षा को
- (C) अपने प्रियजनों की रक्षा करने को
- (D) दूसरों की समस्याओं को सुलझाने को
344. छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के प्रति आपका विचार कैसा है ?
- (A) उनको पढ़ना अच्छा नहीं लगता
- (B) उनको पढाने से उनकी मनः स्थिति की जानकारी मिलती है
- (C) वह अधिक शरारती होते हैं
- (D) उनको पढ़ाने में सरदर्द अधिक है
345. छात्र नैतिक शिक्षा को तभी ग्रहण कर सकते हैं जब ?
- (A) शिक्षक स्वयं उसका आचरण करें
- (B) परीक्षा में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछा जाये
- (C) नैतिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर दी जाए
- (D) नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ देना चाहिए
346. छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भावना को विकसित करने के लिए आपको ?
- (A) उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाना चाहिए
- (B) खेल से सर्वांगीण विकास होता है, बतलाना
- (C) खेल के पाठ को अवश्य पढाना चाहिए
- (D) छात्रों के साथ खेलना चाहिए
347. आक्रमक आवेगों को सभ्य सामाजिक क्रियाओं में लगाना ?
- (A) समाजीकरण कहलाता है
- (B) बौद्धिक औचित्य कहलाता है
- (C) उदात्तीकरण कहलाता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
348. पाठशाला जिस समुदाय के बच्चों के लिए होती है, उसकी आवश्यकता के अनुरूप ही पाठशाला की ?
- (A) पाठ्यचर्चा होनी चाहिए
- (B) शिक्षा का स्तर होना चाहिए
- (C) शिक्षण विधि होनी चाहिए
- (D) इमारत होनी चाहिए
349. पठन-पाठन विधि के निम्नलिखित चरणों में से किस चरण पर अध्यापक को सबसे अधिक समय देना चाहिए ?
- (A) तैयारी
- (B) सामान्यीकरण
- (C) तुलना
- (D) प्रस्तुतीकरण
350. कक्षा शिक्षण की विश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ?
- (A) अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है
- (B) दो ज्ञात तथ्यों की तुलना करता है
- (C) दो ज्ञात तथ्यों का विश्लेषण करता है
- (D) ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है
0 Comments