शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

351. कक्षा-शिक्षण की संश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ?

  • (A) अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है
  • (B) ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है
  • (C) तर्कशक्ति का पूरा प्रयोग करता है
  • (D) सक्रिय भागीदार नहीं बन पाता

352. शिक्षा के क्षेत्र में रूसो के योगदान महत्वपूर्ण हैं, निम्नलिखित में कौन-सा योगदान उसका नहीं है ?

  • (A) बाल केन्द्रित शिक्षा
  • (B) शिक्षा में अध्यापक की केन्द्रीय भूमिका
  • (C) पाठ्यचर्या सुधार
  • (D) शिक्षा में खेल-कूद का महत्व

353. किसी छात्र की उपलब्धि का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाना चाहिए ?

  • (A) कक्षा के सबसे तेज छात्र के साथ तुलना करके
  • (B) कक्षा के सामान्य छात्र से की जाने वाली अपेक्षा के साथ तुलना करके
  • (C) उस छात्र की इससे पहले क्या उपलब्धि थी, उसके साथ तुलना कर के
  • (D) ये सभी

354. मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ?

  • (A) संवेदनशील होते हैं
  • (B) अनुशासनहीन होते हैं
  • (C) शक्तिशाली होते हैं
  • (D) निष्ठावान होते हैं

355. यदि स्कूल में बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता होने वाली हो, तो आप कुछ बच्चों के लिए ?

  • (A) भाषण लिखकर देंगे
  • (B) भाषण लिखने की विधि बतायेंगे
  • (C) भाषण का अभ्यास कराएंगे
  • (D) भाषण के लिए वे कहां से सामग्री लें इसका मार्गदर्शन करेंगे

356. वर्तमान शिक्षा पद्धति सामान्यतः ?

  • (A) रोजगार उन्मुख नहीं है
  • (B) आमतौर से किताबी है
  • (C) हाथ से काम करने का अभ्यास नहीं कराती
  • (D) ये सभी

357. मार्गदर्शन ?

  • (A) स्वयं को बेहतर तरीके से समझने में सहायक करता है
  • (B) निर्णय करने में सहायक करता है
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) ये सभी

358. जब अध्यापक अपनी कक्षा के छात्रों के लिए शिक्षण योजना तैयार करता है तो उसे छात्रों की ?

  • (A) आयु को ध्यान में रखना होता है
  • (B) बौद्धिक आयु को ध्यान में रखना होता है
  • (C) आर्थिक पर्यावरण को ध्यान में रखना होता है
  • (D) A और B दोनों

359. शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि का आधार है ?

  • (A) कक्षा की व्यवस्था ठीक रखने का सिद्धांत
  • (B) विद्यार्थियों की प्रतिभा का मूल्यांकन का सिद्धांत
  • (C) करके सीखने का सिद्धांत
  • (D) विश्लेषण क्षमता के लिए विकास का सिद्धांत

360. विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों में प्रयोग करने की क्षमता का विकास कैसे किया जा सकता है ?

  • (A) कक्षा में उन्हें प्रयोग दिखाकर
  • (B) प्रयोग के लाभ बताकर
  • (C) उन्हें प्रयोग करने का अभ्यास कराकर
  • (D) उन्हें घर से प्रयोग करके लाने का आदेश देकर


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *