शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

371. शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान था ?

  • (A) पब्लिक स्कूल
  • (B) किंडरगार्टेन
  • (C) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
  • (D) विकलांगो की शिक्षा

372. जो बच्चे शिक्षक के प्रश्न का उत्तर देने के लिए हाथ उठाते है ?

  • (A) उनके उत्तर प्रायः सही होते हैं
  • (B) उनके उत्तर प्रायः सही नहीं होते हैं
  • (C) वे पढ़ने में तेज होते हैं
  • (D) उनके उत्तर सही भी हो सकते हैं और गलत भी

373. यदि कक्षा-शिक्षण के दौरान बीच-बीच में छात्रों को हंसने का मौका मिलता रहे या थोड़ा मनोरंजन होता रहे तो ?

  • (A) पढ़ाई का आधा असर नष्ट हो जाता है
  • (B) पढ़ाई रोचक बन जाती है
  • (C) कक्षा का अनुशासन ढीला हो जाता है
  • (D) ये सभी

374. विशिष्ट शिक्षा का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) प्रौढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (B) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (C) मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (D) B और C दोनों

375. कक्षा-शिक्षण में विविधता और रोचकता बढ़ती है ?

  • (A) अध्यापक के व्यक्तित्व से
  • (B) अनुशासन पालन से
  • (C) शिक्षण-सामग्री के प्रयोग से
  • (D) छात्रों के सहयोग से

376. बुद्धि-लब्धि परीक्षण आंदोलन का अग्रदूत कौन था ?

  • (A) अल्फ्रेड बिनेट
  • (B) एडलर
  • (C) मारिया मान्टेसरी
  • (D) राबर्ट हटचिन्स

377. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी ?

  • (A) विशेष सवारी की
  • (B) पाठ्यक्रम की तैयारी की
  • (C) अक्सर गैरहाजिरी की
  • (D) A और C दोनों

378. छात्रों में क्षोम, निराशा और रूचि का अभाव पैदा होने से किस समस्या के पैदा होने की आशंका होती है ?

  • (A) अनुशासन की समस्या
  • (B) परीक्षा में भ्रष्ठ साधन अपनाने की समस्या
  • (C) छात्रों के अक्सर अनुपस्थित होने की समस्या
  • (D) ये सभी

379. मौलाना अबुल कलाम आजाद थे ?

  • (A) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक
  • (B) जामिया-मिलिया के संस्थापक
  • (C) स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री
  • (D) इनमें से कोई नहीं

380. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक साक्षरता है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) केरल
  • (C) पंजाब
  • (D) बंगाल


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *