शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

411. चुपचाप पढ़ने की विधि से ?

  • (A) बोध क्षमता बढ़ती है
  • (B) बेहतर होता है
  • (C) समय बर्बाद नहीं होता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

412. शिक्षक अक्सर छात्रों का टेस्ट लिया करते हैं, इससे ?

  • (A) उन्हें छात्रों द्वारा की जा रही प्रगति का अनुमान होता रहता है
  • (B) छात्र लगातार काम में लगे रहतें हैं
  • (C) आगे की पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलती है
  • (D) ये सभी

413. प्रधानाध्यापक अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकेगा, यदि ?

  • (A) स्कूल में आम राय से काम करेगा
  • (B) वह अध्यापकों के सहयोग व उनकी सहमति से निर्णय करेगा
  • (C) वह अनुशासन को सबसे अधिक महत्व देगा
  • (D) वह हर समस्या का समाधान ढूंढने के लिए अध्यापकों की बैठक बुलाएगा

414. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?

  • (A) यह जन्मजात होती है
  • (B) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
  • (C) यह अर्जित की जा सकती है
  • (D) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं

415. छोटे बच्चों में रटने की आदत डालने के बारे में आपकी क्या राय है ?

  • (A) रटने की आदत गलत आदत है
  • (B) रटने से बुद्धि तेज होती है
  • (C) कुछ चीजें रटना जरूरी होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

416. दण्ड का अपेक्षित प्रभाव तभी पड़ेगा जब ?

  • (A) वह अपराध करने वाले को शारीरिक पीड़ा पहुंचाए
  • (B) वह ऐसा हो कि सभी छात्र उसे हमेशा याद रखें
  • (C) उसके पीछे छात्र को सुधारने की भावना हो
  • (D) दण्डित छात्र अपने अपराध के लिए अपमानित महसूस करे

417. कक्षा-शिक्षण के दौरान जब बच्चे स्वयं प्रश्न पूछते हैं और शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हैं, तो इससे ?

  • (A) पढ़ाई अधिक रोचक हो जाती है
  • (B) बच्चों का अधिक ज्ञानवर्द्धन होता है
  • (C) पढ़ाई में बच्चों की सहभागिता बढ़ती है
  • (D) ये सभी

418. कक्षा-शिक्षण के दौरान शिक्षक को ?

  • (A) प्रश्नों को दोहराना नहीं चाहिए
  • (B) ऐसे प्रश्न नहीं पूछना जिनके उत्तर का सुझाव प्रश्न में ही दिया गया हो
  • (C) उत्तरों को दोहराना नहीं चाहिए
  • (D) A और B दोनों

419. कक्षा के बच्चों को स्वाधीन अध्ययन प्रॉजेक्ट देना एक उदाहरण है ?

  • (A) खोज विधि का
  • (B) प्रेरणा विधि का
  • (C) स्वाध्याय विधि का
  • (D) प्रॉजेक्ट विधि का

420. छात्रों को गृह-कार्य दिया जाए, वह ?

  • (A) पढ़ाए गए पाठ पर आधारित होना चाहिए
  • (B) पहले पढ़े गए पाठ पर आधारित ज्ञान को बढ़ाने वाला होना चाहिए
  • (C) पूर्व ज्ञान पर आधारित और उसे दोहराने वाला होना चाहिए
  • (D) ये सभी


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *