शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
431. बच्चों में स्व-अनुशासन की भावना किस प्रकार पैदा की जा सकती है ?
- (A) उन्हें कठोर अनुशासन में रखकर
- (B) उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर
- (C) अनुशासनहीनता पर उन्हें दण्ड देकर
- (D) उन्हें अनुशासन में रखने के लाभ बताकर
432. छोटे बच्चों को गृहकार्य आप कैसे देंगे ?
- (A) उनकी डायरी में लिख देंगे
- (B) श्यामपट पर लिख देंगे और बच्चों से कहेंगे कि वे उसे नोट कर ले
- (C) बोलकर उन्हें लिखा देंगे
- (D) उनको जबानी बता देंगे
433. कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ?
- (A) उन्हें कक्षा से बाहर कर दिया जाए
- (B) उनको महत्व न दिया जाए
- (C) उनको शिकायत प्रधानाध्यापक से की जाए
- (D) उन्हें कक्षा में ही कठोर दंड दिया जाये
434. शिक्षक के रूप में किसी छात्र के किस व्यवहार को आप सबसे गंभीर मानेंगे ?
- (A) गृह-कार्य पूरा न करना
- (B) पढ़ाई में कुछ सुस्त होना
- (C) पढ़ाई के समय कक्षा में दूसरे छात्रों से बात न करना
- (D) कक्षा में बहुत-से प्रश्न पूछना
435. मान लीजिए की कोई व्यक्ति आपके दृष्टिकोण से सहमत नहीं होता, तो ऐसी हालत में आप ?
- (A) उसके सामने अपने दृष्टिकोण का औचित्य प्रस्तुत करेंगे
- (B) उसके साथ रुखा व्यवहार करेंगे
- (C) उसे अपना विरोधी मान लेंगे
- (D) उस व्यक्ति से बात करना पसंद नहीं करेंगे
436. कक्षा शिक्षण के दौरान छात्र प्रश्न पूछते और प्रश्नों का उत्तर देते हैं, इस विधि से ?
- (A) अध्यापक को पता लगता है कि छात्र पाठ को कितना समझ रहे हैं
- (B) छात्रों में आत्म-विश्वास पैदा होता है
- (C) छात्रों को अपनी बात ठीक ढंग से पूछने का प्रशिक्षण मिलता है
- (D) ये सभी
437. ज्ञान-पाठ के लिए ?
- (A) ग्लोवर योजना प्रयोग में लाई जाती है
- (B) हर्वर्ट की पांच चरण वाली प्रणाली का प्रयोग किया जाता है
- (C) गैर योजना प्रयोग में लायी जाती है
- (D) इनमें से कोई नहीं
438. शिक्षा की प्रयोगात्मक विधि का प्रयोग ?
- (A) सभी विषयों के शिक्षण के लिए किया जा सकता है
- (B) केवल कुछ विषयों के शिक्षण के लिए किया जा सकता है
- (C) सुनकर ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है
- (D) छात्र को सामान्य से विशिष्ट की ओर ले जा सकता है
439. बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि ?
- (A) इसमें पाठ्य-विषयों की अपेक्षा छात्र को प्रधानता दी जाती है
- (B) इसमें शिक्षा का आधार आर्थिक है
- (C) इसमें ज्ञानेन्द्रियों की शिक्षा दी जाती है
- (D) इसमें हस्तशिल्प को प्रधानता दी जाती है
440. शिक्षण की ह्यूरिस्टिक विधि का प्रवर्तक कौन था ?
- (A) हर्बर्ट स्पेन्सर
- (B) जॉन एडम्स
- (C) प्रो आर्मस्ट्रांग
- (D) मुनरो
0 Comments