विश्व से संबन्धित सामान्य ज्ञान- World GK In Hindi

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC
इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके
World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

146. क्यूराइल द्वीपों को लेकर विवाद किन-किन के मध्य हैं ?

  • (A) उत्तरी कोरिया और उत्तरी वियतनाम
  • (B) रूस और जापान
  • (C) चीन और जापान
  • (D) साइप्रस और टर्की

147. निम्नलिखित में से किसको “वेनिशिंग ओशन” (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है?

  • (A) आर्कटिक महासागर
  • (B) अटलांटिक महासागर
  • (C) प्रशांत महासागर
  • (D) हिन्द महासागर

148. चूना पत्थर की चट्टान कायांतरित हो जाती है, तब बनती है –

  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) संगमरमर
  • (C) ग्रेनाइट
  • (D) क्वार्टजाइट

149. विश्व की सबसे बड़ी अवरोधक प्रवाल भित्ति (Great Barrier Reef) कहाँ स्थित है?

  • (A) न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट के सहारे
  • (B) द. अमेरिका के पूर्वी तट के सहारे
  • (C) अफ्रीका के दक्षिणी तट के सहारे
  • (D) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे

150. बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर (North Sea) को मिलाती है ?

  • (A) स्वेज नहर
  • (B) पनामा नहर
  • (C) कील नहर
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Categories: World GK