राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
306. राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?
- (A) घूमर
- (B) प्रियतम प्रदेश गया
- (C) केसरिया बालम
- (D) उपरोक्त सभी
307. राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?
- (A) गीदड़
- (B) गरबा
- (C) घूमर
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
308. राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं ?
- (A) गैर नृत्य
- (B) घूमर नृत्य
- (C) गीदड नृत्य
- (D) तेरहाताली
309. राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं ?
- (A) शेखावटी
- (B) हाड़ोती
- (C) मेवात
- (D) मारवाड़
310. अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ?
- (A) बीकानेर
- (B) पाली
- (C) जेसलमेर
- (D) जोधपुर
0 Comments