राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
96. राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?
- (A) पूर्वी
- (B) दक्षिणी
- (C) दक्षिणी-पूर्वी
- (D) पश्चिमी
97. राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?
- (A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
- (B) अरावली के दोनों तरफ के भाग
- (C) हाड़ौती पठार
- (D) राजस्थान का दक्षिणी भाग
98. राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
- (A) बनास नदी
- (B) माही नदी
- (C) चम्बल नदी
- (D) घग्घर नदी
99. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ?
- (A) माही
- (B) लूनी
- (C) चम्बल
- (D) बनास
100. मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
- (A) कोठारी
- (B) पार्वती
- (C) खारी
- (D) मांसी
0 Comments