राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
156. राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं ?
- (A) नगौर और पाली
- (B) उदयपुर और जयपुर
- (C) अलवर और झुंझुनू
- (D) सिरोह और डूंगरपुर
157. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार खोजे गये हैं ?
- (A) भीलवाड़ा
- (B) नीमाला
- (C) खेतड़ी
- (D) नागौर
158. निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?
- (A) अभ्रक
- (B) तांबा
- (C) मैंगनीज
- (D) सीसा-जस्ता
159. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है ?
- (A) उदयपुर
- (B) बांसवाड़ा
- (C) झालावाड़
- (D) कोटा
160. निम्नलिखित में से किसका निर्यात राजस्थान में नहीं किया जाता है ?
- (A) सीमेंट
- (B) जवाहरात
- (C) खद्यान्न
- (D) मबिल
0 Comments