राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
206. निम्न में से राजस्थान कौन-सा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
- (A) जोघपुर
- (B) नागौर
- (C) चित्तौड़गढ़
- (D) जयपुर
207. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ ?
- (A) कश्मीर
- (B) सिंध
- (C) अफगानिस्तान
- (D) पर्शिया
208. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारम्परिक कला के लिए जाना जाता है ?
- (A) जयपुर
- (B) बाड़मेर
- (C) सांगानेर
- (D) बगरू
209. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है ?
- (A) सीमेंट उद्योग
- (B) सूती वस्त्र उद्योग
- (C) वनस्पति घी उद्योग
- (D) चीनी उद्योग
210. राजस्थान में परिवहन के साधनों में कौन-नहीं है ?
- (A) रेल मार्ग
- (B) जल मार्ग
- (C) वायु मार्ग
- (D) सड़क मार्ग
0 Comments