मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

361. मध्य प्रदेश में कितने मिलियन एकड़ फीट भू-जल की उपलब्धता आंकी गई है?

  • (A) 20 मिलियन
  • (B) 24 मिलियन
  • (C) 26 मिलियन
  • (D) 28 मिलियन

362. मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है?

  • (A) नर्मदा नदी
  • (B) सोन नदी
  • (C) केन नदी
  • (D) उपयुक्त सभी में

363. मध्य प्रदेश में ‘बोधी’ संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?

  • (A) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
  • (B) बांधों का डीजाइन बनाना
  • (C) जलाशयों के रख-रखाव की योजना बनाना
  • (D) उपयुक्त सभी

364. ‘मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम’ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

  • (A) 2 अक्टुबर,1972
  • (B) 21 मार्च, 1969
  • (C) 26 जनवरी, 1956
  • (D) 12 फवरी, 1962

365. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत और मध्य प्रदेश का औसत घनत्व क्रमशः 382 और 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। औसत घनत्व की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में क्या स्थान क्या स्थान है?

  • (A) दसवां
  • (B) बारहवां
  • (C) तेरहवां
  • (D) तेइसवां

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *