मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
96. मध्य प्रदेश में में दो विश्वविद्यालय स्थापित हुए जिनमें से एक भोपाल में है, दूसरा किस जिले में है ?
- (A) खण्डवा
- (B) राजगढ़
- (C) इंदौर
- (D) सतना
97. मध्य प्रदेश का राज्य दिवस वर्ष के किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 1 जुलाई
- (B) 1 नवम्बर
- (C) 15 मार्च
- (D) 31 जून
98. मध्य प्रदेश के मानचित्र पर सम वर्षा रेखाओं की बनावट किस प्रकार की है ?
- (A) लहरदार
- (B) रेखीय
- (C) गोलाकार
- (D) मोड़दार
99. मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित मध्य प्रदेश संदेश का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
- (A) रतलाम
- (B) ग्वालियर
- (C) इंदौर
- (D) भोपाल
100. मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
0 Comments