मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
141. भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में खजुराहो का स्थान कौन सा है ?
- (A) दूसरा
- (B) तीसरा
- (C) चौथा
- (D) पांचवां
142. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की खान से हीरा निकाला जाता है ?
- (A) बिलोधी
- (B) सिंगरौली
- (C) मझगवां
- (D) झिलमिली
143. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पंचमढ़ी के महादेव पर्वत से निकल कर नर्मदा नदी में मिलती है ?
- (A) बैनगंगा नदी
- (B) बनास नदी
- (C) हसदो नदी
- (D) तवा नदी
144. भरोतिया और नाहर किस जनजाति की उपजातियाँ हैं ?
- (A) बैगा
- (B) गोंड
- (C) भील
- (D) कोरकू
145. निम्नलिखित में से कौन बेमेल है ?
- (A) अजयगढ़
- (B) मुक्तागिरि
- (C) बांधवगढ़
- (D) गिन्नौरगढ़
0 Comments