मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
366. मध्य प्रदेश के किस शहर में अखिल भारतीय स्तर का फुटबाल टूर्नामेंट ‘नई दुनिया ट्राफी’ का आयोजन हर वर्ष किया जाता है?
- (A) इन्दौर
- (B) भोपाल
- (C) ग्वालियर
- (D) जबलपुर
367. मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत किन उद्योगों को ‘थर्स्ट सेक्टर’ श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?
- (A) पेट्रोकेमिकल्स प्रसंस्करित खाद्य
- (B) आटोमोबाईल्स
- (C) इलेक्ट्रानिक्स
- (D) उपयुक्त सभी
368. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
- (A) 6 अक्टूबर, 1983
- (B) 4 अगस्त, 1970
- (C) 30 अप्रैल, 1977
- (D) 17 फरवरी, 1980
369. लोकसभा में मध्य प्रदेश के 29 प्रतिनिधि हैं। राज्य सभा में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों की संख्या कितनी है?
- (A) 11
- (B) 12
- (C) 13
- (D) 14
370. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
- (A) मेलसा-विदिशा
- (B) दशपुर -मन्दसौर
- (C) गोपाचल-ग्वालियर
- (D) महिष्मती-मंडला
0 Comments