मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
161. निम्न में से कौन सा युग्म असत्य है?
- (A) इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलैक्स – इन्दौर
- (B) कृषि कॉम्पलैक्स – छिंदवाड़ा
- (C) हाई टॆक कॉम्पलैक्स -ग्वालियर
- (D) चर्म कॉम्पलैक्स – देवास
162. मध्य प्रदेश के किस विश्वविद्यालय का नाम बदल कर सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी मौलाना बरकतुल्ला के नाम पर रखा गया ?
- (A) विक्रम विश्वविद्यालय
- (B) भोपाल विश्वविद्यालय
- (C) जीवाजी विश्वविद्यालय
- (D) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
163. समारोह और उनके आयोजन स्थल का कौन सा जोड़ा असत्य है?
- (A) तानसेन संगीत समारोह – ग्वालियर
- (B) ध्रुपद संगीत समारोह – भोपाल
- (C) अलाउद्दीन खां संगीत समारोह – देवास
- (D) कालिदास संगीत समारोह- उज्जैन
164. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र (36.5 प्रतिशत) में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
- (A) जलोढ मिट्टी
- (B) काली मिट्टी
- (C) लाल-पीली मिट्टी
- (D) कछारी मिट्टी
165. मध्य प्रदेश में कृषि उत्पादन बढाने के लिए कौनसा विशेष खाद्यान्न उत्पादन कार्यक्रम चालू किया गया है?
- (A) थ्रस्ट
- (B) बूस्ट
- (C) न्यूलाइन
- (D) ग्राम्या
0 Comments