मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

166. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत कितना है?

  • (A) 78.24
  • (B) 75.32
  • (C) 70.63
  • (D) 80.11

167. मध्य प्रदेश की रेलवे लाइनें निम्न में से किसके अंतर्गत नहीं पड़ती है?

  • (A) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
  • (B) मध्य रेलवे
  • (C) पश्चिमी रेलवे
  • (D) पूर्वी रेलवे

168. कठोरता की दृष्टि से हीरे के बाद कोरण्डम का स्थान है। यह खनिज मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

  • (A) पन्ना
  • (B) सीधी
  • (C) दमोह
  • (D) शहडोल

169. ‘विन्ध्य का पठार’ मध्य प्रदेश के किस प्राकृतिक प्रभाग को कहा जाता है?

  • (A) मध्य भारत का पठार
  • (B) बघेलखण्ड का पठार
  • (C) रीवा का पठार
  • (D) बुन्देलखण्ड का पठार

170. निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा बेमेल है?

  • (A) ज्योतिर्लिंग – अमरकंटक
  • (B) उदयगिरि की गुफाएं – विदिशा
  • (C) जहाज महल – मांडव
  • (D) भर्तृहरि की गुफाएं – उज्जैन

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *