मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

176. निम्न में से कौन सा बेमेल है?

  • (A) राजघाट बांध-बेतवा नदी
  • (B) गांधी सागर बांध-चम्बल नदी
  • (C) बारना बांध-नर्मदा नदी
  • (D) बाण सागर बांध-सोन नदी

177. निम्न में से कौन सा बेमेल है?

  • (A) कपिलधारा-भानगढ
  • (B) भेड़ा जलप्रपात-जबलपुर
  • (C) चचाई जलप्रपात -रीवा
  • (D) दुग्धधारा-अमरकंटक

178. ‘आवास युक्त झुग्गी मुक्त’ नामक आवास परियोजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस शहर में की गई है?

  • (A) राजगढ
  • (B) ग्वालियर
  • (C) उज्जैन
  • (D) भोपाल

179. मध्य प्रदेश के किस स्थान में ग्रामोदय विश्वविद्यालय, जो पूरे विश्व में अपने ढंग का प्रथम विश्वविद्यालय है, की स्थापना की गई है?

  • (A) सांची
  • (B) उज्जैन
  • (C) चित्रकूट
  • (D) मांडव

180. विश्वविख्यात खजुराहो मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?

  • (A) 1486 से 1516 ई. के मध्य
  • (B) 950 से 1050 ई. के मध्य
  • (C) 1001 से 1026 ई. के मध्य
  • (D) 1077 से 1089 ई. के मध्य

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *