मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
181. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला खनिज कौनसा है?
- (A) डॊलोमाइट
- (B) अभ्रक
- (C) मैंगनीज
- (D) बाक्साइट
182. निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
- (A) अमलाई-कागज उत्पादन
- (B) भीमबेटका-मैंगनीज
- (C) मझगंवा-हीरा उत्पादन
- (D) बेलाडीला-लौह अयस्क उत्पादन
183. वर्ष 2001-11 के दौरान इन्दौर मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला (32.7 प्रतिशत) रहा। इस दिशा में दूसरा स्थान किस जिले का था?
- (A) छिंदवा
- (B) रीवा
- (C) जबलपुर
- (D) झाबुआ
184. निम्न सिंचाई परियोजनाएं मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती राज्य की संयुक्त परियोजनाएं हैं। निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
- (A) बाघ परियोजना – महाराष्ट्र
- (B) सबनाई परियोजना – उड़ीसा
- (C) राजघाट परियोजना – उत्तर प्रदेश
- (D) साकेदाना परियोजना – गुजरात
185. मध्य प्रदेश में कुल 9 राष्ट्रीय उद्यान और 25 अभयारण्य हैं। ये मध्य प्रदेश के कुल वन के लगभग कितने प्रतिशत भाग में हैं?
- (A) 21.84 प्रतिशत
- (B) 10.5 प्रतिशत
- (C) 25.04 प्रतिशत
- (D) 14.05 प्रतिशत
0 Comments