मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
191. 1नवम्बर, 1956 से अब तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर लगातार सर्वाधिक काल तक कौन बने रहे?
- (A) दिग्विजय सिंह
- (B) रविशंकर शुक्ल
- (C) श्यामाचरण शुक्ल
- (D) प्रकाशचंद्र सेठी
192. पुरी (उड़ीसा) के कोणार्क मन्दिर के भांति मध्य प्रदेश के उमरी व मढखेरा में भी सूर्य मन्दिर हैं। ये स्थान किस जिले में स्थित हैं?
- (A) विदिशा
- (B) उज्जैन
- (C) मन्दसौर
- (D) टीकमगढ
193. आदिवासी कला, लोक कला और पारंपरिक कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सा सम्मान प्रदान किया जाता है?
- (A) तानसेन सम्मान
- (B) इकबाल सम्मान
- (C) कालिदास सम्मान
- (D) तुलसी सम्मान
194. भोपाल के निकट मंडीद्वीप में देश का प्रथम अॉप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
- (A) जर्मनी
- (B) स्वीडन
- (C) जापान
- (D) इटली
195. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ (1350 मीटर) निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है?
- (A) मध्य उच्च प्रदेश
- (B) रीवा-पन्ना पठार
- (C) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
- (D) पूर्वी पठार
0 Comments