मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
226. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौनसा सम्मिलित नहीं किया जा सकता है?
- (A) तुलसी सम्मान
- (B) कालिदास सम्मान
- (C) तानसेन सम्मान
- (D) आर्यभट्ट सम्मान
227. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय का अवसर मिला था?
- (A) माखन लाल चतुर्वेदी
- (B) द्वारिका प्रसाद मिश्र
- (C) बाल कवि बैरागी
- (D) सेठ गोविन्ददास
228. राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान, भोपाल की स्थापना कब की गई?
- (A) 17 मार्च, 1990
- (B) 16 जनवरी, 1991
- (C) 16 जनवरी, 1990
- (D) 17 मार्च, 1991
229. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहां है?
- (A) होशंगाबाद
- (B) देवास
- (C) नेपानगर
- (D) अमलाई
230. देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) राजस्थान
0 Comments