भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान India Gk In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।

तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
721. भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडवानालैण्ड का भाग था, इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था ?
  • (A) अफ्रीका
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) दक्षिण अमेरिका
  • (D) ये सभी

722. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र

723. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है ?

  • (A) माउण्ट थुइल्लर
  • (B) सौडिल पीक
  • (C) माउण्ट कोयल
  • (D) माउण्ट दियावालो

724. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है ?

  • (A) एलनिनो
  • (B) गल्फस्ट्रीम
  • (C) तिब्बत का पठार
  • (D) जेटस्ट्रीम

725. भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान द्वारा किया गया ?

  • (A) अलबरूनी
  • (B) अल अहमदी
  • (C) अल मसूदी
  • (D) इब्न खुरदाद बेह

726. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून से होती है ?

  • (A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
  • (B) दक्षिण-पूर्वी मानसून
  • (C) उत्तर-पश्चिम मानसून
  • (D) उत्तर-पूर्वी मानसून

727. निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) पंजाब
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तमिलनाडु

728. भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है ?

  • (A) पवनों की दिशा में परिवर्तन
  • (B) हवाओं का मौसमी परिवर्तन
  • (C) वर्ष भर लगातार वर्षा
  • (D) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना

729. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापांतर का कारण है ?

  • (A) कर्क रेखा से निकटता
  • (B) अल्प वर्षा
  • (C) समुद्र से अधिक दूरी
  • (D) मरुस्थल से निकटता

730. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्प्रथम प्रवेश करता है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) केरल
  • (C) गोवा
  • (D) महाराष्ट्र

731. वर्षा की सर्वाधिक विरलता निम्नलिखित में से कहाँ पायी जाती है ?

  • (A) लेह
  • (B) बीकानेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) जैसलमेर

732. मानसून निर्वतन से सबसे अधिक वर्षा कहा होती है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) दिल्ली

    Categories: India GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *