भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान India Gk In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।

तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
385. हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?
  • (A) पारसी
  • (B) बौद्ध
  • (C) कन्फ्यूशियस
  • (D) यहूदी

386. निम्नलिखित में किसे बंगाल का ग्रीता गार्बो कहा जाता है?

  • (A) अमरावती
  • (B) सुचित्रा सेन
  • (C) भारती शिरोडकर
  • (D) कानन देवी

387. थीपुसम त्यौहार किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?

  • (A) तेलुगु
  • (B) मलयालम
  • (C) तमिल
  • (D) मराठी

388. फ्लेमिंगो त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) केरल

389. शून्य का अविष्कार किसने किया?

  • (A) ब्रह्मभट्ट
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) अज्ञात भारतीय
  • (D) वराहमिहिर

390. वेद समाज की स्थापना किसने की?

  • (A) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) स्वामी विवेकानंद
  • (D) केशवचंद्र सेन

391. महाराष्ट्र के वारकरी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?

  • (A) नामदेव
  • (B) तुकाराम
  • (C) ध्यानेश्वर
  • (D) विसोबा खेचर

392. निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?

  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) मलूकदास
  • (D) रैदास

393. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ शैली की विशेषता है?

  • (A) गोपुर
  • (B) शिखर
  • (C) मंडप
  • (D) विमान

394. निम्नलिखित में कौन सी चोल काल की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति है?

  • (A) नटराज
  • (B) मुरुगन
  • (C) विष्णु
  • (D) वेंकटेश्वर

395. महाबलीपुरम के पैगोडा किसके द्वारा बनवाये गए थे?

  • (A) पल्लव
  • (B) चालुक्य
  • (C) चेर
  • (D) चोल

396. पाली भाषा में निगण्ठा नटपुत्त किसे कहा गया है?

  • (A) महावीर
  • (B) गौतम बुद्ध
  • (C) पार्श्वनाथ
  • (D) ऋषभदेव

    Categories: India GK