भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
- (A) दूरसंचार विभाग
- (B) आर्थिक मामलों के विभाग
- (C) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- (D) उपभोक्ता मामलों के विभाग
482. नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क निम्नलिखित में से किसके लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा?
- (A) ग्राम पंचायत
- (B) पंचायत समिति
- (C) नगर पालिका
- (D) नगर निगम
483. भारत में डॉलर- रुपया विनिमय दर किस पर निर्भर करती है?
- (A) मांग-आपूर्ति संतुलन
- (B) RBI की मौद्रिक नीति
- (C) सरकारी नियंत्रण
- (D) इनमें से कोई नहीं
484. भारत में 1,000 और 5,000 तथा 10,000 रुपये के नोट आज़ादी के बाद दोबारा कब शुरू किए गए?
- (A) 1954
- (B) 1958
- (C) 1962
- (D) 1950
485. निम्नलिखित में कौन सी सरकारी कंपनी का प्राइवेटिकरण सबसे पहले हुआ?
- (A) मारुति उद्योग लिमिटेड
- (B) होटल कारपोरेशन ऑफ इंडिया
- (C) आधुनिक खाद्य उद्योग लिमिटेड
- (D) राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड
486. यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद भंडार वाणिज्यिक बैंकों को बढ़ाना चाहता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सबसे संभावित कदम उठाएगा?
- (A) खुले बाजार में बांड खरीदना
- (B) एक्सचेंज के बिल को शामिल करने वाले लेनदेन को रोकना
- (C) अपने भंडार से सोना जारी करना
- (D) इनमें से कोई नहीं
487. निम्नलिखित देश में से कौन सा देश, इस देश से भारत में FDI के संदर्भ में भारतीय अर्थव्यवस्था में “राउंड ट्रिपिंग” से संबंधित सबसे अधिक समस्याएं पैदा करता है?
- (A) फ्रांस
- (B) मॉरिशस
- (C) मालदीव
- (D) यूनाइटेड किंगडम
488. उदार विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली (LERMS) कब लांच की गई?
- (A) 1989
- (B) 1980
- (C) 1992
- (D) 1991
489. भारत में किस राज्य में सर्वाधिक निर्यात उन्मुख इकाईयाँ हैैं?
- (A) कर्नाटक
- (B) पश्चिम बंगाल
- (C) आंध्र प्रदेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
490. बीज फसल बीमा योजना किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी?
- (A) 1999-2000
- (B) 2000-2001
- (C) 2001-2002
- (D) 2002-2003
491. निम्नलिखित में किस कानून को भारत का व्यापारिक कानून कहा जाता है?
- (A) टोर्ट्स कानून
- (B) अनुबंध कानून
- (C) संपत्ति कानून
- (D) मजदूरी कानून
492. केंद्रीय सहकारी बैंकों की स्थापना किस स्तर पर हुई है?
- (A) राज्य स्तर पर
- (B) जिला स्तर पर
- (C) राष्ट्रीय स्तर पर
- (D) ब्लॉक स्तर पर
0 Comments