बैंक व्य्वसाय से संबन्धित सामान्य ज्ञान

86. 8100 करोड़ रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में किस आरोपी भगोड़े को अल्बानिया में गिरफ्तार किया गया है ?

  • (A) नीरव मोदी
  • (B) हितेश पटेल
  • (C) विजेंद्र मेहता
  • (D) विजय माल्या

87. पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?

  • (A) लंदन
  • (B) हंगरी
  • (C) स्पेन
  • (D) पुर्तगाल

88. किस बैंक ने अपने 16500 एटीएम से कार्डलेस निकासी की घोषणा की है ?

  • (A) यूको बैंक
  • (B) पीएनबी बैंक
  • (C) इलाहबाद बैंक
  • (D) एसबीआई

89. आरबीआई ने किस बैंक को अब सरकारी से प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया है ?

  • (A) पीएनबी
  • (B) ओबीसी
  • (C) आईडीबीआई
  • (D) एसबीआई

90. एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?

  • (A) राकेश मखीजा
  • (B) दिनेश आहूजा
  • (C) सुरेन्द्र सिंह
  • (D) सुनील अरोड़ा


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *