बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान
136. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया ?
- (A) 1590 में
- (B) 1575 में
- (C) 1576 में
- (D) इनमें से कोई नहीं
137. किसने प्राचीन पाटलिपुत्र नगरी के स्थान पर पटना शहर बसाया ?
- (A) शेरशाह ने
- (B) जहांगीर ने
- (C) बादशाह अकबर ने
- (D) शाहजादा परवेज ने
138. मध्यकाल के किस शासक के शासनकाल में बिहार का समूचे उत्तर भारत में राजनीतिक प्रभाव रहा ?
- (A) हुमायूँ
- (B) जहांगीर
- (C) अकबर
- (D) शेरशाह सूरी
139. मुगलों के पतन के बाद बिहार किसके अधीन हो गया ?
- (A) यह स्थानीय जागीरदारों के अधीन हो गया
- (B) एक अलग प्रान्त बन गया
- (C) बंगाल के नवाबों के अधीन हो गया
- (D) इनमें से कोई नहीं
140. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की ?
- (A) 12 अगस्त 1765 को
- (B) 18 अगस्त 1765 को
- (C) 29 अगस्त 1765 को
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments