बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान
146. अजातशत्रु ने अवन्ति के हमले से बचने के लिए किलाबंदी की थी, उसने वह किला कहाँ बनवाया था ?
- (A) वैशाली में
- (B) राजगृह में
- (C) अंग में
- (D) पाटलिपुत्र में
147. मगध की प्रारंभिक प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?
- (A) पाटलिपुत्र
- (B) चम्पा
- (C) गिरिव्रज
- (D) वैशाली
148. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?
- (A) अजातशत्रु द्वारा
- (B) कनिष्क द्वारा
- (C) उदयन द्वारा
- (D) कालाशोक द्वारा
149. उदयिन के बाद मगध साम्राज्य पर किस राजवंश का शासन स्थापित हुआ ?
- (A) नन्द वंश
- (B) मौर्य वंश
- (C) शुंग वंश
- (D) शिशुनाग वंश
150. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
- (A) अर्थशास्त्र
- (B) इण्डिका
- (C) पुराण
- (D) ऋग्वेद
0 Comments