छत्तीसगढ़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
11. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?
- (A) कामना
- (B) कनक
- (C) करुणा
- (D) कांटा
12. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
- (A) प्रभात कुमार
- (B) दिनेश नंदन सहाय
- (C) सी. रंगराजन
- (D) भाई महावीर
13. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?
- (A) कल्चुरियों ने
- (B) अंग्रेजों ने
- (C) मराठों ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
14. छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा “प्रहार” नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
- (A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
- (B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
- (C) नक्सलवाद को दूर करना
- (D) इनमें से कोई नहीं
15. छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) महाराष्ट्र
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) बिहार
0 Comments