कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
- (A) पेरिफेरल्स
- (B) फ्लैश मेमोरी
- (C) CMOS
- (D) BUS
112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
- (A) मदर बोर्ड
- (B) फादर बोर्ड
- (C) की बोर्ड
- (D) ये सभी
113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
- (A) पब्लिक कंप्यूटर
- (B) पर्सनल कंप्यूटर
- (C) प्राइवेट कंप्यूटर
- (D) (B) और (C) दोनों
114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
- (A) रिंग
- (B) पोर्ट
- (C) बस
- (D) येश
115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
- (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
- (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
- (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
- (D) इण्डियन विजनेस मशीन
116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
- (A) BUS
- (B) MINI
- (C) USB
- (D) MIDI
117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) प्रोसैसर
- (C) सेमी कंडक्टर
- (D) कोप्रोसैसर
118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
- (A) CPU
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) डिस्क ड्राइव
- (D) हार्डवेयर
119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
- (A) हार्ड डिस्क
- (B) ROM
- (C) RAM
- (D) सर्किट बोर्ड
120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
- (A) CPU
- (B) पेरिफेरल डिवाइस
- (C) स्लॉट
- (D) पेग्स
0 Comments