उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

711. मुसम्मन छतरी कहां पर स्थित है?

  • (A) सादाबाद के बलराम मन्दिर के समीप
  • (B) आगरा के लाल किले में
  • (C) बालाबेहट दुर्ग में
  • (D) फतेहपुर सीकरी के बीरबल महल में

712. मथुरा में स्थित ‘कुसुम सरोवरी छतरी’ किसके द्वारा बनवाई गई?

  • (A) राजा सूरजमल द्वारा
  • (B) बीरबल द्वारा
  • (C) राजा टोडरमल द्वारा
  • (D) पारिख और मनीराम द्वारा

713. उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 4,58,711 वर्ग कि. मी.
  • (B) 3,94,411 वर्ग कि. मी.
  • (C) 2,40,928 वर्ग कि. मी.
  • (D) 2,44,533 वर्ग कि. मी.

714. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

  • (A) 7.97 प्रतिशत
  • (B) 9.97 प्रतिशत
  • (C) 6.9 प्रतिशत
  • (D) 7.3 प्रतिशत

715. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

  • (A) 3 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) 6 वर्ष

716. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?

  • (A) 100
  • (B) 104
  • (C) 114
  • (D) 116

717. विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

  • (A) 2 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) 6 वर्ष

718. संविधान द्वारा प्रदेश को प्रदान सभी शक्तियों का प्रयोग करने व कार्य करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

  • (A) राज्यपाल को
  • (B) मंत्रिमण्डल को
  • (C) विधानसभा को
  • (D) मुख्यमंत्री को

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *