उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

641. अंग्रेजी सेनापति ह्यूरोज को उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की क्रान्ति के दमन का कार्य सौंपा गया?

  • (A) अवध
  • (B) बनारस
  • (C) बुन्देलखण्ड
  • (D) कानपुर

642. कुंवर सिंह ने अंग्रेज कर्नल मिलमेन को कब परास्त किया?

  • (A) 7 अगस्त, 1858
  • (B) 26 मार्च, 1858
  • (C) 24 अप्रैल, 1858
  • (D) 26 मई, 1858

643. उत्तर प्रदेश में स्थित पैना नामक स्थान के जमींदारों ने अपने किसानों के साथ मिलकर अंग्रेजों की नावों को घाघरा नदी में कब डुबोया था ?

  • (A) 21 मई,1857
  • (B) 31 मई, 1857
  • (C) 20 जून, 1858
  • (D) 14 मार्च, 1857

644. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर पर नाजिम मीर मोहम्मद हसन ने कब अधिकार कर, स्वतंत्रता की घोषणा की?

  • (A) 22 मई, 1857
  • (B) 20 दिसम्बर, 1857
  • (C) 21 सितम्बर, 1857
  • (D) 12 सितम्बर, 1857

645. उत्तर प्रदेश में स्थित बरेली एवं रुहेलखण्ड पर अंग्रेजों ने पुनः अधिकार कब किया?

  • (A) 15 फरवरी, 1858
  • (B) 10 मई, 1858
  • (C) 14 जून, 1858
  • (D) 7 मई, 1858

646. फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के नवाब तफज्जुल हुसैन, मेहंदी हसन आदि सेनाओं ने अंग्रेजी सेना के सामने कब आत्मसमर्पण किया?

  • (A) 30 दिसम्बर, 1858
  • (B) 16 दिसम्बर, 1858
  • (C) 30 जनवरी, 1858
  • (D) 5 सितम्बर, 1858

647. गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के समीप स्थित चौरी-चौरा हत्याकांड कब हुआ?

  • (A) 27 फरवरी, 1922
  • (B) 10 अप्रैल, 1922
  • (C) 5 फरवरी, 1921
  • (D) 5 फरवरी, 1922

648. उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम (उत्तर प्रदेश) कब पड़ा?

  • (A) 14 फरवरी, 1950
  • (B) 12 जनवरी, 1950
  • (C) 16 जनवरी, 1950
  • (D) 22 जनवरी, 1950

649. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतंत्र का एक पूर्ण राज्य कब बना?

  • (A) 20 जनवरी, 1950
  • (B) 26 जनवरी, 1950
  • (C) 15 जनवरी, 1950
  • (D) 15 अगस्त, 1950

650. उत्तर प्रदेश में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम कब लागू हुआ?

  • (A) 16 जनवरी, 1951
  • (B) 26 जनवरी, 1951
  • (C) 12 जनवरी, 1951
  • (D) 14 जनवरी, 1950

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *