उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

651. 182 ई. पू. के युद्ध में यूनानी योद्धा मेनाण्डर ने उत्तर प्रदेश के किस नगर पर कब्जा किया था?

  • (A) आगरा
  • (B) फतेहपुर
  • (C) झांसी
  • (D) मथुरा

652. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

  • (A) बाबर-मेदिनी राय
  • (B) बाबर-राणासांगा
  • (C) बाबर-इब्राहिम लोदी
  • (D) बाबर-हेमू

653. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

  • (A) बाबर-मेदिनी राय
  • (B) बाबर-राणासांगा
  • (C) बाबर-इब्राहिम लोदी
  • (D) बाबर-हेमू

654. उत्तर प्रदेश में कालिंजर (1202-1203ई.) का युद्ध किनके बीच हुआ था?

  • (A) मुहम्मद गोरी-जयचन्द्र
  • (B) मुहम्मद गोरी-परमर्दीदेव
  • (C) कुतुबुद्दीन ऎबक-परमर्दीदेव
  • (D) इलतुतमिश-जयसिंह

655. उत्तर प्रदेश में कालिंजर के दुर्ग का घेरा शेरशाह ने कब डाला था?

  • (A) 1542ई.
  • (B) 1540ई.
  • (C) 1545ई.
  • (D) 1548ई.

656. शेरशाह के कालिंजर आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?

  • (A) वीरभान
  • (B) कीरत सिंह
  • (C) पू्र्णमल
  • (D) मालदेव

657. औरंगजेब द्वारा आगरा के किले पर कब अधिकार किया गया था?

  • (A) 1जनवरी, 1658ई.
  • (B) 10मार्च, 1655ई.
  • (C) 15जून, 1644ई.
  • (D) 8 जून, 1658ई.

658. उत्तर प्रदेश में अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को अंग्रेजों द्वारा कब हटाया गया?

  • (A) 1754 ई.
  • (B) 1765 ई.
  • (C) 1772 ई.
  • (D) 1775 ई.

659. अंग्रेज कर्नल फ्लैचर ने अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को पराजित कर प्रदेश के किन दो नगरों पर कब्जा किया था?

  • (A) आगरा-कानपुर
  • (B) बनारस-इलाहाबाद
  • (C) मथुरा-जौनपुर
  • (D) गाजीपुर-अलीगढ

660. उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ कब हुआ?

  • (A) 28 मई, 1857
  • (B) 10 अप्रैल,1857
  • (C) 17 जून, 1857
  • (D) 10 मई, 1857

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *