उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

191. उत्तर प्रदेश का ‘ उच्च शिक्षा निदेशालय’ कहा पर स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) वाराणसी
  • (C) कानपुर
  • (D) इलाहाबाद

192. उत्तर प्रदेश का मेडिकल कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) वाराणसी
  • (D) कानपुर

193. निम्न में से कौन सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है ?

  • (A) अवधी
  • (B) डोंगरी
  • (C) ब्रज
  • (D) भोजपुरी

194. निम्नलिखित कृतियों में से कौन सी कृति उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द्र की नहीं है ?

  • (A) गबन
  • (B) चन्द्रगुप्त
  • (C) गोदान
  • (D) निर्मला

195. उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध ‘दुधवा नेशनल पार्क’ किस जिले में स्थित है ?

  • (A) लखीमपुर
  • (B) वाराणसी
  • (C) हमीरपुर
  • (D) बाँदा

196. सारनाथ में किस सम्राट का प्रसिद्ध स्तम्भ स्थित है ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) अशोक
  • (D) कुमारगुप्त

197. गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) राजापुर
  • (B) सोरों
  • (C) कालपी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

198. भीतरगांव का प्रसिद्ध मंदिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कानपुर
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) आगरा

199. निम्नलिखित में से कौन सी अभिनेत्री उत्तर प्रदेश से संबंधित है ?

  • (A) कल्पना कार्तिक
  • (B) मंदाकिनी
  • (C) लीला मिश्रा
  • (D) ये सभी

200. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस कलाकार को फिल्मों में सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली ?

  • (A) सुजीत कुमार
  • (B) अभिताभ बच्चन
  • (C) जयंत
  • (D) ये सभी

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *