उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

201. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?

  • (A) मैदानी
  • (B) तराई
  • (C) पठारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

202. उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति द्वारा ग्राम देवी की पूजा की जाती है ?

  • (A) माहीगीर
  • (B) बुक्सा
  • (C) थारू
  • (D) खरवार

203. उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकगीत कौन सा है ?

  • (A) कजरी
  • (B) बिरहा
  • (C) आल्हा
  • (D) रसिया

204. गुप्त गोदावरी नामक दर्शनीय स्थल प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) चित्रकूट
  • (B) श्रृंगीरामपुर
  • (C) सोरों
  • (D) देवबंद

205. वेणी माधव मंदिर, प्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) वाराणसी
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) सहानपुर

206. गोललेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) बाँदा
  • (C) जालौन
  • (D) इलाहाबाद

207. विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) अलीगढ़
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) अयोध्या

208. लाड़ली का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) मेरठ
  • (C) मथुरा
  • (D) इलाहाबाद

209. सर्पदेव नागबसु का प्राचीन मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मथुरा
  • (B) कानपुर
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) मेरठ

210. बटेश्वरनाथ मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) सहानपुर
  • (B) मेरठ
  • (C) गोरखपुर
  • (D) आगरा

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *