उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

241. मेरठ जिले में कृषि उपकरणों का प्रमुख केंद्र कौन सा है ?

  • (A) मवाना
  • (B) बड़ौत
  • (C) दौराल
  • (D) मोदीनगर

242. भारत में गन्ना उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

243. उत्तर प्रदेश मिर्जापुर नगर किस हस्तशिल्प उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) चिकन
  • (B) पीतल के बर्तन
  • (C) सिल्क
  • (D) कालीन

244. उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद नगर किस उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?

  • (A) चूड़ी उद्योग
  • (B) कपड़ा उद्योग
  • (C) पोटरी उद्योग
  • (D) चमड़ा उद्योग

245. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) गाजियाबाद
  • (B) झाँसी
  • (C) मथुरा
  • (D) कानपुर

246. तेलशोधक कारखाना प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) झाँसी
  • (C) मथुरा
  • (D) गोरखपुर

247. कृत्रिम अंग निर्माण निगम उत्तर प्रदेश के किस नगर में है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) आगरा

248. उत्तर प्रदेश के किस नगर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिनिटेड स्थित है ?

  • (A) जगदीशपुर
  • (B) कानपुर
  • (C) झाँसी
  • (D) वाराणसी

249. ट्रांसफार्मर फैक्ट्री प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) गजियाबाद
  • (C) झाँसी
  • (D) चुर्क

250. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) महावीर स्वामी अभयारण्य
  • (B) रानीपुर अभयारण्य
  • (C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (D) हस्तिनापुर अभयारण्य

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *