उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

251. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) कैमूर अभयारण्य
  • (B) चंद्रप्रभा अभयारण्य
  • (C) हस्तिनापुर अभयारण्य
  • (D) महावीर स्वामी अभयारण्य

252. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (B) रानीपुर अभयारण्य
  • (C) किशनपुर अभयारण्य
  • (D) चंद्रप्रभा अभयारण्य

253. निम्नलिखित में कौन सा नगर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) वाराणसी
  • (C) फर्रुखाबाद
  • (D) कानपुर

254. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा किन नदियों के मिलने से बनी है ?

  • (A) प्रयाग
  • (B) कन्नौज
  • (C) गाजीपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

255. निम्नलिखित में से गलत जोड़ा बताइए।

  • (A) सिगरेट उद्योग-आगरा
  • (B) चीनी मिट्टी के बर्तन-खुर्जा
  • (C) टाॅर्च उद्योग-लखनऊ
  • (D) खाद उद्योग-गोरखपुर

256. निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर में उर्वरक कारखाना स्थित है?

  • (A) बरेली
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) लखनऊ
  • (D) गोरखपुर

257. उत्तर प्रदेश के इलाहबाद जिले में भारत सरकार का निम्न में से कौन सा स्थान नहीं हैं?

  • (A) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज
  • (B) त्रिवेणी स्ट्रक्चरल
  • (C) भारत पम्प्स एण्ड कम्प्रेशर्स
  • (D) फाउण्ड्री फोर्ज

258. उत्तर प्रदेश में ‘आयुध उपस्कर कारखाना’ किस स्थान पर है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कानपुर
  • (C) हजरतपुर
  • (D) रेनूकूट

259. उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का संस्थान ‘यूपिका’ किस क्षेत्र में कार्य करता है?

  • (A) संगमरमर के सामान का निर्यात
  • (B) हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
  • (C) चमड़ा उत्पादन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

260. वस्त्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु ‘वस्त्र निर्माण केन्द्र’ की स्थापना कहां की गई है?

  • (A) कानपुर
  • (B) आगरा
  • (C) मिर्जापुर
  • (D) मथुरा

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *